Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नेवढ़िया में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने मड़ियाहूं में शव रखकर किया चक्का जाम।।

जौनपुर। नेवढ़िया में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने मड़ियाहूं में शव रखकर किया चक्का जाम।।

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मड़ियाहूं मार्ग पर स्थित तरती नवापुर चयनपुर गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास युवक को कनपटी पर सटाकर गोली मार दिया है। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घटनास्थल को सीज करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है।

क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी सतीश यादव पुत्र श्रीराम यादव बुधवार की सुबह 9:30 बजे नेवढ़िया थाने पर जा रहे थे। आरोप है कि गोसाईपुर गांव के समीप कोल्ड स्टोरेज के पास तरती गांव निवासी जगत सिंह पुत्र लालबिहारी सिंह ने उनकी गाड़ी रोक लिया और गाड़ी से उतारकर मृतक के ही पिस्टल को छीन लिया और उसी पिस्टल से कनपटी पर सटाकर गोली मार दिया। गोली लगते ही सतीश यादव की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि सतीश यादव की मौत के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।


परिजनों की माना जाय तो पैसे की लेनदेन का मामला था। एक दिन पूर्व सतीश यादव और उनका छोटा भाई चार पहिया वाहन से वाराणसी से लौटते समय आरोपी जगत सिंह के घर के सामने से गुजर रहे थे कि आरोप है कि जगत सिंह अपनी बाइक से ओवरटेक कर सतीश के चार पहिया वाहन को रोक लिया और नीचे उतरकर घर में ले गए जहां उनकी जमकर पिटाई किया। पिटाई के बाद जगत सिंह ने सतीश यादव को छोड़ दिया था। जिसकी शिकायत सतीश ने थाना नेवढ़िया को किया था। लेकिन थानाध्यक्ष ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं किया। बल्कि दूसरे दिन थाने पर बुलाया था। थानाध्यक्ष के बुलाने पर सतीश बुधवार को थाने पर ही जा रहे थे कि आरोपी ने उनको मौत की घाट उतार दिया।

मडियाहूँ में सपा नेता का शव रखकर चक्का जाम
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के सत्ती माई तिराहे पर नेवढिया थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में सतीश चंद यादव की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में परिजनो द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर घर लौटते समय शाम सात बजे सत्ती माई तिराहे पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने अधिकारियों द्वारा परिवार के सुरक्षा के आश्वासन दिए जाने की बात करते हुए मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाए जाने की मांग करने लगे। परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए घटना में मिली भगत बताते हुए तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ चोब सिंह, क्षेत्राधिकार बदलापुर अशोक कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।


उपजिलाधिकारी द्वारा परिजनों को जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात कराने पर जिलाधिकारी ने परिजनों को हर संभव मदद का अश्वासन दिया तब कहीं जाकर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
सूचना के बाद मौके पर नेवढ़िया थाना पुलिस फोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और घटनास्थल को जांच के लिए सीज कर दिया है। पुलिस ने फौरी तौर पर विभाग को कारवाई दिखाने के लिए जगत सिंह के परिवार को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। जबकि आरोपी जगत फरार है। घटनास्थल के पास से पिस्टल का एक खोखा पड़ा हुआ मिला है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस दो दिन पहले ही फौरी तरीके से काम करती तो आज हत्या जैसे वारदात को नहीं देखना पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!