जौनपुर। रामपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के ग्रामीणों एवं महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। ठेकेदारों के मिक्चर मशीन को अपने वार्ड में उठा लाई। ग्रामीणों ने कहा की नगर पंचायत पूरी तरह लापरवाह हो चुकी है। जगह-जगह जल निगम के लिए गड्ढे खोद दिया है। ना तो जल निगम के पाइप से पानी मिल रहा है न ही गड्ढे ही सही हो रहे हैं। जिससे मोहल्ले के लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
रामपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के नगर वासियों ने मंगलवार की सुबह 10:00 बजे मोहल्ले में जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढों एवं जल निगम के पाइप से पानी की सप्लाई नहीं होने को लेकर आक्रोशित हो गई। नारेबाजी करते हुए नगर से डेढ़ किलोमीटर दूर पैदल ही नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गई और वहां जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया। हंगामे के बावजूद जब महिला नगरवासियों की एक नहीं सुनी गई तो वहां खड़ी मिक्चर मशीन को अपने वार्ड में लेकर चले आए। जिसके बाद ठेकेदार एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
नगर वासियों का आरोप है कि वार्ड नंबर आठ के मोहल्ले में जल निगम द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिया गया है। जिसमें नगर के बच्चे एवं पशु गिरकर घायल हो रहे हैं। अभी तक जल निगम द्वारा घरों को ठीक से पानी भी नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत हमने नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जयसवाल से किया। लेकिन उन्होंने एक भी बात हम नगर वासियों को नहीं सुना। इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय पर भी किया गया। लेकिन वहां बैठा अधिशासी अधिकारी भी नगर वासियों की बातों को अनसुनी कर कानों में तेल डाले रहा। जिसके कारण नगरवासियों के बच्चे एवं पशु दुर्घटनाग्रस्त होते रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि अभी तो यह आंदोलन की शुरुआत है अगर नगर पंचायत होश नहीं संभालता है तो इससे बड़ा आंदोलन कराया जाएगा।
धरना प्रदर्शन करने वालों में लालजी मौर्या, पप्पू गुप्ता, इरफान, लाल बहादुर गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, चंद्रबली यादव, राजेश गुप्ता, रामधनी यादव, भाई लाल गुप्ता, राजेश यादव, सरस्वती यादव, सोनी यादव, रीना गुप्ता, रेनू गुप्ता, नीलम देवी, दुर्गावती देवी, सुनैना देवी, सुशीला गुप्ता, शाहीदा बेगम,कुरैशास बेगम, मुन्नी बेगम आदि शामिल रहे।