जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर मार्ग पर पवारा के पास एक तेज गति ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और लोगो की मदद से उन्हें सीएचसी सतहरिया में दाखिल कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया निवासी अशोक चौहान (62) अपने घर से जौनपुर की ओर जा रहे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे वे काफी दूर जा गिरे और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक मौके से भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी सतहरिया में दाखिल कराया गया। जहां से बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।