जौनपुर। केराकत उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने क्षेत्र के भौरा व अकबरपुर गांव में पहुंच कर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया।
बता दें कि शुक्रवार को उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा केराकत के भौरा गांव के शहीद संजय सिंह व अकबरपुर के शहीद जगदीश सिंह के घर पहुंच गयी। इस दौरान उन्होंने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके परिजनों को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी ने शहीदों के परिवार से उनके बारे में विस्तार से चर्चा किया। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा कि शहीदों के शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। उनकी देश सेवा आजीवन लोगो के जेहन में जिंदा रहेगी।