जौनपुर। केराकत क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर छितौना गांव में भटक रहे कावड़ियां संजय कुमार पुत्र संतराम निवासी अमरेथु टडिया, थाना व तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर के जो सबसे पहले वह अपने घर से बिहार के लिए गया था। फिर उसके बाद वराणसी काशीविश्वनाथ दर्शन करने के बाद ट्रैक्कर से आये साथी व उनका ट्रैक्टर में रखा सब समान का छूट जाने से वह अकेला हो गया। जिसके बाद वह अकेला होने से वह वराणसी से भूलकर ऑडिहार गाजीपुर के लिए ट्रेन पकड़ लिया। उसके बाद वह पैदल चलकर केराकत तहसील में भटकते हुए पहुंचा। जिसके बाद छितौना गाँव के समाजसेवी व ग्राम प्रधानपति फौजी सुबाष यादव ने बाजार में बैठाकर जलपान कराये और फिर अपने जेब से पैसे निकालकर उस कावड़िए का मदद किया और फिर बस पकड़वा कर उन्हे जौनपुर सिटी स्टेशन के लिए रवाना किया। छितौना ग्राम प्रधानपति के इस तरह के सामाजिक कार्य क्षेत्र में आये दिन कही कहीं देखने को मिल ही जाता हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।