जौनपुर। खुटहन थाना के सुतौली गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक रिहायशी छप्पर व उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सामान जल गया। पीड़ित ने अपने पड़ोसी के खिलाफ आग लगा दिए जाने की नामजद तहरीर थाने में दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव निवासी सुगई नाविक के रिहायशी छप्पर में आधी रात को अचानक आग की लपटे उठने लगी। बांस बल्ली जलने की तड़तड़ाहट सुन भीतर छोटे बच्चों के साथ सो रही सुगई की पुत्रवधू की नींद खुल गई। वह शोर करते हुए बच्चों को लेकर बाहर भागी। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी में एक लाख से अधिक का सामान जल गया।