जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलावरपुर यादव बस्ती के सामने से गुजरे ट्रेन की चपेट में आकर बुधवार की रात में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को शिनाख्त नहीं होने पर मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रयागराज रोड पर बुधवार की रात करीब 12:00 बजे प्रयागराज से चलकर जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से दिलावरपुर के सामने पहुंची तभी एक 35 वर्षीय अज्ञात ट्रेन के सामने आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
ट्रेन की चपेट मे आने से अज्ञात व्यक्ति घायल, हालत गंभीर
जौनपुर। औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर महापुर गांव के सामने ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
औड़िहार से सुबह सुपरफास्ट ट्रेन जौनपुर की तरफ जा रही थी।महापुर गांव के सामने विक्षिप्त व्यक्ति प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटरी के किनारे खड़े होकर ट्रेन पर पत्थर का टुकड़ा फेक रहा था। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी डोभी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।