जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी 62 वर्षीय तीर्थराज पटेल की गुरुवार को अपरान्ह करीब 3 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गयी।
बताते हैं कि तीरथ राज पटेल बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि इतने में मालगाड़ी ट्रेन चलने लगी और तीरथराज के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी तत्काल मौत हो गयी। स्टेशन अधीक्षक रामबली राम ने ततकाल जीआरपी जंघई को सूचना दिया। मौके पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वाराणसी भेज दिया है।