Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं एसडीएम ने पेशकार फरहान को लगाई फटकार बोले फाइल नहीं दुरुस्त हुआ तो करा लो ट्रांसफर।

जौनपुर। मड़ियाहूं एसडीएम ने पेशकार फरहान को लगाई फटकार बोले फाइल नहीं दुरुस्त हुआ तो करा लो ट्रांसफर।

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने सोमवार को अपने कर्मचारियों पर शिकंजा कसना शुरू किया। हमेशा से विवादित रहने वाले पेशकार फरहान को अपने कार्यालय में बुलाकर कई अधिवक्ताओं के सामने जमकर फटकार लगाई। एसडीएम ने कहा की कार्यालय के पत्रावली को तुरंत सुधारो वरना अपना ट्रांसफर करा कर चले जाओ। एक हफ्ते के अंदर जो भी कार्यालय से पत्रावली सही नही है। बेतरतीब तरीके से इधर-उधर रखी है उसे सही कर ले। एसडीएम ने यह भी कहा कि तुम्हारी बहुत ही शिकायत अधिवक्ताओं के जरिए आ रहे हैं लगता है कि तुम्हारे कंप्यूटर कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाना पड़ेगा। जब सीसीटीवी कैमरा लग जाएगा उसी दिन तुम्हारी सारी पोल खुल जाएगी। जिस समय एसडीएम साहब पेशकार फरहान को फटकार रहे थे फरहान की घिग्घी बंधी हुई थी।

आपको बता दें कि पेशकार फरहान खुद एसडीएम बनकर मुकदमे के फाइलों का निस्तारण करता है। प्रत्येक रविवार को पूर्व में रहे पेशकार ज्ञानचंद मौर्या को बुलाकर मुकदमे की फाइलों का आदेश लिखवा कर जूनियर एवं कमजोर अधिवक्ताओं को पैदल करने का काम करता है आरोप है कि इसके बदले पेशकार फरहान को मोटी रकम मिलती है। तहसील में कुछ ऐसे लोग हैं जो पेशकार फरहान की इर्द-गिर्द रहते हैं और मुकदमे को जिताने का ठेकेदारी करते हैं इसमें पेशकार फरहान का पूरी तरह वरदहस्त प्राप्त है। नवागत एसडीएम कुणाल गौरव के आने के बाद अब धीरे-धीरे पेशकार फरहान पर शिकंजा कसता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!