Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्र हित में क्रांतिकारी कदम- प्रो. डा. सुरेश पाठक

जौनपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्र हित में क्रांतिकारी कदम- प्रो. डा. सुरेश पाठक

जौनपुर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष में नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम के अवसर पर छात्रों को संबोधित किया।

मडियाहू पीजी कॉलेज के एनसीसी एनएसएस और स्काउट के साथ-साथ अन्य छात्रों समेत अन्य छात्रों ने भी इस उद्बोधन को ध्यान से सुना।
मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस के पाठक ने पीएम के उद्बोधन के बाद बताया कि निश्चित रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक छात्र हित में क्रांतिकारी कदम है। जहां छात्र कला विज्ञान वाणिज्य कई विषय को एक साथ पढ़ सकता है। कौशल ज्ञान प्राप्त कर सकता है और स्वत: अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में छात्र हित में ऐसी कई बातें सम्मिलित की गई है जो छात्रों को रोजगार परक शिक्षा की तरफ अग्रसर करती है। इस अवसर पर मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एस के पाठक के अलावा कॉलेज के कई वरिष्ठ प्राध्यापक तथा कार्यालय अधीक्षक डॉ शशि पांडेय भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!