Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में घटिया किस्म से बने गेट के गिरने से वॉचमैन की हुई दर्दनाक मौत।

जौनपुर। औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में घटिया किस्म से बने गेट के गिरने से वॉचमैन की हुई दर्दनाक मौत।

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में घटिया किस्म से बने कार्बन फैक्ट्री का नवनिर्मित गेट बाहर आकर गिरने से वॉचमैन की मौत हो गई है। लेकिन अभी तक मौत की पुष्टि नहीं हो पाई जिसके कारण प्रशासन किसी अनहोनी घटना को लेकर वॉचमैन को गंभीर घायल बताकर वाराणसी रेफर करने की बात बताई जा रही है।

रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी चंद्र मणि तिवारी उर्फ मोछा गुरु बीते ढाई सालों से औद्योगिक क्षेत्र सिधवन के कार्बन फैक्ट्री में वाचमैनी का काम करते चले आ रहे हैं। शुक्रवार की शाम सात बजे फैक्ट्री से मजदूरों को बाहर निकालकर घटिया किस्म से बने नवनिर्मित गेट को बंद कर रहे थे तभी गेट भरभरा कर वॉचमैन चंद्रमणि के ऊपर गिर पड़ा। जिसके कारण वॉचमैन उसी में दब गया। बाहर खड़े मजदूरों ने गेट के मलबे को हटाकर घायल चंद्रवणी को बाहर निकाला और घर पहुंचाया घायल अवस्था में ही उनके बेटे सुरेश तिवारी एवं योगेश तिवारी ने रामपुर बाजार स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय पर इलाज के लिए ले गए जहां पर डॉक्टर ने सड़क पर ही वाहन में देखा और तुरंत भदोही रेफर कर दिया। इधर घटिया किस्म से बने नवनिर्मित कार्बन फैक्ट्री के गेट में दबकर घायल हुए वॉचमैन के समर्थन में सैकड़ों गांव के लोग कार्बन फैक्ट्री के पास पहुंच गए और वॉचमैन चंद्रमणि की मौत का आरोप लगाते हुए बवाल काटना शुरू कर दिया। जिसके बाद सिधवन चौकी इंचार्ज शिव प्रकाश पाठक किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और खुद भदोही घायल के पास निकल गए। रात 9:30 बजे जब इस संबंध में चौकी प्रभारी शिव प्रकाश पाठक से फोन पर जानकारी चाही गई तो उन्होंने घायल को वाराणसी ले जाने की बात बताइ है।  फिलहाल  वॉचमैन की मौत की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन घायल वॉचमैन को वाराणसी रेफर किया गया है जहां प्रशासन एवं परिजन वॉचमैन को इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!