जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव में बीती रात क्रिकेट खेलने में हुई विवाद को लेकर मारपीट हो जाने और दूसरे दिन भाजपा नेता की पिटाई पर समर्थक साथियों ने घायल नेता संग रात में थाने का घेराव किया। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने घायल नेता को तुरंत उपचार के लिए सीएचसी ले गई और रात में ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
नेवढ़िया और रसूलहा गांव के बच्चे बुधवार 26 तारीख को क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चो में कहा सुनी हो गई। इसी बीच आरोप है कि पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज मिश्रा ने रसूलहा के बच्चो को ललकारा और नेवढ़िया बाजार के बच्चो को जमकर मरवाया। जिसमे अभय कुमार उमर वैश्य पुत्र स्व. रोशन उमर वैश्य गंभीर घायल हो गए थे। गुरुवार की दूसरे दिन भी आरोप है कि भाजपा नेता नेवढ़िया बाजार आए और भाजपा नेता होने का धौंस देते हुए पीड़ित के घर जाकर धमकी देकर गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद बाजारवासियों को बर्दाश्त नहीं हुआ और भाजपा नेता पंकज मिश्रा पुत्र स्व. दयाशंकर मिश्रा को पकड़ लिया। जबकि उनके बाकी साथी मौके से फरार हो गए और उनकी जमकर पिटाई कर दिया। पिटाई से उनके सिर फूट गए सिर फूटते ही वह खून से लहूलुहान हो गये। जिसके बाद उनके समर्थकों को पता चला तो रात लगभग 8:30 बजे थाने पर पहुंचे भारी संख्या में समर्थकों को देखकर पुलिस फोर्स ने घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मुकदमा लिख कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद समर्थक लौटे।