जौनपुर। केराकत कोतवाली के मुफ्तीगंज बाजार में बीती रात साढ़े आठ बजे ट्रक के घुसने से घर के सदस्य तो बच गये लेकिन दो बकरियों की मौत हो गयी। मौके पर मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी पहुंचकर ट्रक सहित ड्राइबर को गिरफ्तार कर लिया है।
मुफ्तीगंज निवासी अशोक सोनकर रोज की तरह बृहस्पतिवार की रात अपनी कस्बे में स्थित दुकान बंद कर घर पहुंचे। घर पहुंचने पर तेज गर्मी के कारण बिजली कटने से अपने पौत्र पौत्री को लेकर सड़क उस पार हवा लेने के लिए चले गये। घर के तख्त पर बैठी बहु से बीड़ी सलाई मांगा। बहु भी बीड़ी सलाई लेकर उनके पास चली आई। बहु ज्यो ही सड़क पार कर बीड़ी दे रही थी। तभी एक ट्रक घर का सिमेंट करकट, समरसेबल, बाथरूम को तोड़ते हुए घर में घुस गयी। करकट में बंधी दो बकरी मौके पर ही मर गयी। ट्रक के घुसने से 20 हजार रूपये से अधिक का सामान नष्ट हो गया। घटना के संबंध में मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रक की स्टेरिंग फेल होने के कारण हादसा हुआ है। ड्राइबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।