जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहू में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर जौनपुर द्वारा शिक्षक समस्याओं एवं 18 सूत्रीय मांगों के लिए बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह ने किया।
बैठक में संगठन के पदाधिकारी एवं शिक्षकों को 18 सूत्रीय मांग पत्र को पढ़कर सुनाया गया। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, बिना संसाधन ऑनलाइन कार्य के लिए दबाव एवं विभिन्न अवकाश आदि के संबंध में चर्चा किया गया। संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश क्रम में शिक्षकों की मांग पत्र को स्थानीय विधायक को देने एवं 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर पर धरना प्रदर्शन के बारे में चर्चा किया गया। शिक्षकों ने निर्णय लिया कि हमारी मांग को सरकार द्वारा नहीं माना जाता है तो प्रदेश में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक में विकास क्षेत्र रामनगर के पदाधिकारी एवं शिक्षक द्वारा विकासखंड एवं जनपद स्तर की शिक्षक समस्याओं पर बात किया गया एवं उसके समाधान के लिए अधिकारी से बात की जाएगी। बैठक में संतोष कुमार सिंह, डॉ. मनजीत यादव,विष्णु तिवारी, राजेश बहादुर सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, राजेश पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा, अनुराग तिवारी, डॉ रजी अहमद, ओमप्रकाश पटेल, बृजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, अनय पांडेय, शीतला प्रसाद निषाद, शिव प्रकाश सिंह, अर्नैल पटेल, संजय सिंह, श्याम कुमार, राहुल उपाध्याय,अमिताभ सरोज,रंजीत कुमार व अन्य शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।