जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पांच वर्षीय बालिका घर के बाहर शनिवार की दोपहर खेल रहीं थीं। पड़ोसी किशोर ने बहला-फुसलाकर कर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने लगा। इसी बीच अबोध बालिका की मां ने किशोर को पकड़ लिया। उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत पहुंच कर किशोर को हिरासत में ले लिया। रविवार की सुबह अबोध बालिका की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पुलिस ने आरोपित किशोर को हिरासत में लेकर कोतवाली लायी। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी ने बताया की अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। जांच एवं पूछताछ जारी है। सख्त एवं वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपित पर अप्राकृतिक दुराचार की धारा 377 एवं पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर चालान भेजा गया। गांव व क्षेत्र में इस घटना ने पडोसियों से विश्वास उठता दिख रहा है। लोगों का कहना है कि अब अबोध बच्चियां घर व दरवाजे पर भी सुरक्षित नहीं। सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।