जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत शनिवार को प्रदेश सरकार की पहल पर 250 पौधों का पौधरोपण कर अपनी लक्ष्य की शुरुआत कर दिया है प्रदेश सरकार की तरफ से नगर पंचायत मड़ियाहूं को 1005 पौधों का पौधरोपण करने का लक्ष्य दिया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल एवं अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार की देखरेख में संपन्न कराया जा रहा है।
शनिवार की सुबह 10:30 पौधरोपण कार्यक्रम नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार की देखरेख में शुरू हुआ सर्वप्रथम नगर के गौशाला पर पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल एवं उनकी एकमात्र बिटिया जारा पहला पौधा सागौन का लगाकर उद्घाटन किया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार ने पौधरोपण किया फिर मौके पर मौजूद समस्त सभासदों ने 11 पौधों को लगाकर प्रदेश सरकार के पौधरोपण के वृहद कार्यक्रम में अपना हाथ बटाया। गौशाला से लेकर संत साईं स्कूल तक करीब 200 पौधे का पौधरोपण शनिवार को नगर पंचायत की तरफ से कराया गया। इसके अलावा नगर के अन्य हिस्सों में पौधरोपण कराया जा रहा है यह पौधों पर कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया जाएगा जो 1005 पौधों की लगने के बाद समाप्त होगा। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारीगण, श्याम नारायण मिश्रा, अनूप कुमार, आरिफ, अमरनाथ, बृजेश मिश्रा, द्वारिका आईटी माल के मालिक रंजीत मौर्या के अलावा श्रीमती इंद्रा देवी, राजेंद्र सोनकर, श्रीमती पिंकी, श्री पप्पू, बबलू सोनकर, अरविंद कुमार चौरसिया, राकेश कुमार गुप्ता, रवि कुमार मौर्या, चांद बीबी, अब्दुल वाहिद, इकबाल अहमद, ममता वर्मा, अर्चना मौर्य, अनिल साहू, इजहार अहमद गुड्डू सभासद मौजूद रहे।