जौनपुर(09फर.)। भाजपा विधायक डां हरेंन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा जन शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण होना चाहिए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं हो। वह शनिवार को स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में आयोजित जन चौपाल में जनता की शिकायतों सुन रहे थे। विकास खण्ड के हरसिंहपुर को गांव में 10 लाख रुपये से मनरेगा से बनाई गई नाली खराब की खराब ईट व अन्य समान मानक को ताक पर रखकर बनाई गई थी। जिसे विधायक ने नाराजगी जताते हुए ग्राम विकास अधिकारी विश्णु प्रिया को कड़ी फटकार लगाते हुए डीसी मनरेगा को नाली में बने हुए पैसे की रिकवरी कराने की आदेश दिए। गांव में मुसहर बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना आवास में से पानी टपकने की शिकायत पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुये दो दिन के अन्दर सही करने के निर्देश दिये। गांव में विद्युतीकरण कराने के लिए एस डी ओ बिजली विभाग शिवशंकर को जल्द कराने निर्देश दीये। के भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय पटेल ने कहा कि अभिकांश गांवों में विद्युत मीटर लगाने के नाम पर पैसे लिए जा रहे है जिसे पर विधायक ने जाँच कर लाभर्थियों को पैसे आपस करा कर टेण्डर निरस्त करने के निर्देश दिये।इस मौके पर खण्ड़ विकास अधिकारी रामनगर,सप्लाई विभाग पंकज सिंह, रामचरित्र यादव, दयाशंकर सिंह, लूट्टुर सिंह, पिन्टू तिवारी, पंकज मिश्रा, सुनील सिंह, मिन्नू मिश्रा, अभय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।