जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के दबिलहां गांव में एक पखवारे से बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा शीघ्र बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बरसठी विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बताते है कि दबिलहां गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है जो आज के 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया। क्षेत्रीय लाइनमैन की पुष्टि पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना 1912 पर दर्ज कराई और विभागीय कर्मचारियों से फोन पर बात की तो कर्मचारी जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाने का हवाला देते रहे। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर न लगने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि विकराल गर्मी में जीना दूभर हो गया है। वर्तमान सरकार योगी आदित्यनाथ जी का सख्त आदेश है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद 1912 पर सूचना दर्ज कराई जाए जिसके 24 से 48 घंटे के अंदर विभागीय कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर नि:शुल्क लगा दिया जाएगा। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर न लगने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण महिला राजदेइ ने कहा कि मिट्टी का तेल बंद होने के कारण दीपक भी नहीं जलाया जा सकता। ऐसे में रात भर अंधेरे में रहकर खाना पीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण मीडिया के माध्यम से अपनी बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बरसठी उपकेंद्र का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।