जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे पवारा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया के कुशल मार्गदर्शन मे उ0नि0 वासदेव प्रसाद मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा शनिवार को एक नफर गिरफ्तारी वारण्टी रामसिंह पटेल पुत्र स्व0 मुन्नीलाल निवासी हिरामनपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर सम्बन्धित वारण्ट सम्बन्धित मु0नं0 287/19 स्टेट बनाम गिरजाशंकर-रामसिंह पटेल धारा 323/325/504/506 भा0द0वि0 थाना पवारा सम्बन्धित मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 तृतीय जौनपुर को उसके घर ग्राम हिरामनपुर से करीब 11.45 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी वारण्टीगण उपरोक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 तृतीय जौनपुर द्वारा गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया गया था , उक्त आदेश के अनुपालन में वारन्टी उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम पवारा एसओ राजनारायन चौरसिया, उ0नि0 वासदेव प्रसाद, हे0का0 सर्वेश सिंह, हे0का0 आशीष यादव आदि शामिल रहे।