जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी बाइक सवार दो युवक सड़क दुघर्टना में खम्भे में टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार कराया गया।
क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी 20 वर्षीय गौतम पुत्र इन्द्रजीत व 21 वर्षीय पिन्टू पुत्र राम चन्दर गुरुवार की रात जौनपुर की तरफ से अपने बाइक से घर जाने के दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एरायकियाना मोहल्ले में एक खम्भे में टकराने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उक्त घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।