Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में देवर के जमीन को भौजाई के नाम करने पर नायब व कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हड़कंप।

जौनपुर। मड़ियाहूं में देवर के जमीन को भौजाई के नाम करने पर नायब व कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हड़कंप।

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के औरैला गांव में स्थित मृतक देवर के बेशकीमती जमीन को भौजाई ने राजस्व कर्मियों को मिलाकर कूटरचित ढंग से आधारकार्ड में हेराफेरी कर दस्तावेज तैयार करते हुए जमीन हड़पने के मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज में तैनात वर्तमान नायब तहसीलदार एवं कानूनगो समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू करते ही तहसील के राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मड़ियाहूं कोतवाली की राजमलपुर गांव निवासी अखिलेश यादव ने सीजीएम न्यायालय में 156(3) के तहत परिवाद दाखिल कर बताया कि बाबा, लोकई एवं मोलई पुत्रगण रामबरन तीन भाई है। मोलई निसंतान रहे और उनकी शादी नहीं हुई थी। उनकी मृत्यु दिनांक 18 नवंबर 2021 को हो गई थी। बाबा की पत्नी दुर्गावती वह लड़का रामसकल, रामआसरे, रामपाल काफी चालाक एवं लोभी किस्म के व्यक्ति रहे। मोलई की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति को हड़पने के लिए उनकी भौजाई दुर्गावती ने तत्कालीन सचिव बृजलाल सरोज, हल्का लेखपाल मुन्नीलाल एवं राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश चौधरी को मिलाकर फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर, आधार कार्ड में हेराफेरी करते हुए 4 अप्रैल 2022 को खाता नंबर 659, 692 व 836 मौजा औरैला, तहसील मड़ियाहूं की मोलई के नाम की जमीन पर दुर्गावती पत्नी बाबा की जगह दुर्गावती पत्नी मोलई दिखाकर उनकी संपूर्ण आराजियत पर अपना नाम अंकित करा लिया। जिस को संज्ञान में लेते हुए सीजीएम न्यायालय ने मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस आदेश दिया कि दुर्गावती, राम आसरे, राम सकल, रामपाल पुत्रगण बाबा यादव हल्का लेखपाल मुन्नीलाल, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी, ग्राम सचिव बृजलाल सरोज के खिलाफ 419 420 467 468 471 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिस पर कोतवाली पुलिस ने 28 जून को मुकदमा दर्ज कर सोमवार को कार्रवाई शुरू करते ही मड़ियाहूं तहसील राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब हो कि मड़ियाहूं तहसील में तैनात रहे मुन्नीलाल वर्तमान में सदर तहसील में कानूनगो हैं।जबकि राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश प्रयागराज में नायब तहसीलदार हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!