जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार को दोपहर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष की महिलाओं में मारपीट हो गई। मौके पर पहुची पुलिस के सामने भी महिलाएं मारपीट करती रही। किसी तरह पुलिस ने दोनो पक्ष की महिलाओं को डांट फटकार शांत कराया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की अनीता पत्नी राजेश व उर्मिला पत्नी राजनाथ में काफी दिनों से जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी पुराने विवाद को लेकर रविवार को उर्मिला अनीता को गाली देने लगी। जिस पर मना करने पर दोनों पक्षों की महिलाएं आपस मे लाठी डंडे लेकर भीड़ गयी। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इसी दौरान किसी ने मारपीट की सूचना डायल 112 पुलिस को दे दिया। पुलिस पहुच गयी। पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष की महिलाएं लाठी डंडे चलाती रही। पुलिस ने दोनों पक्ष की महिलाओं को डांट फटकार कर किसी तरह शांत कराया। इस मारपीट में अनीता 35, उर्मिला 45 को चोट आई है।