जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित अहरौला पड़ाव पर सड़क पर बने गड्ढे में जाने से माल लदा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक बाल बाल बच गया।
नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित अहरौला पड़ाव तिराहे पर सड़क पर दो फीट गहरे गड्ढे में पानी होने के कारण कानपुर से ट्रांसपोर्ट कम्पनी का डीसीएम माल लाद कर बिहार जा रहा था। डीसीएम वाहन संख्या U P 60 T 2573 रविवार की दोपहर में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें बलिया जनपद निवासी चालक श्री निवास यादव बाल बाल बच गए। वही वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल दूसरे वाहन से माल आगे भेजने की तैयारी चल रहा है।