जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में सावन मास में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग का पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को वह नगर में पहुंचे और निर्धारित कांवड़ यात्रा मार्ग प्रयागराज व सुजानगंज मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने, सड़क किनारे लगने वाले शिविरों को सड़क से कुछ दूरी छोड़कर लगवाने के भी निर्देश दिए। प्रयागराज बुढ़िया का ईनारा व प्रतापगढ़ के इटहरा बॉर्डर पर स्थित पुलिस चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया तथा बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखने, कांवड़ यात्रा मार्ग तथा थाने पर सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त व लगवाने का निर्देश दिया। एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने प्रयागराज व प्रतापगढ़ सीमा से लगने वाले गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां कड़ी चौकसी बरती जाए। उन्होने नगर स्थित शक्तिपीठ मां काली जी के मंदिर परिसर का भी निरीक्षण करते हुए जलमग्न परिसर में से पानी को निकालने का भी निर्देश दिया। इस दौरान सीओ मछलीशहर अतर सिंह, थाना प्रभारी मुंगराबादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी, एसआई पन्ना लाल यादव, एसआई केशव राय, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, जितेंद्र पांडेय, कांस्टेबल लक्ष्मीकांत गुप्ता ,कांस्टेबल जाकिर हुसैन समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।