Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शिक्षक की बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली शव।

जौनपुर। शिक्षक की बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली शव।

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खरका कालोनी में स्थित किराए के मकान में रह रहे शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
गाजीपुर जनपद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासी उपेंद्र कुमार उम्र 40 वर्ष खरका कॉलोनी में एक किराए का मकान लेकर रहा करते थे और पचहटिया में स्थित एक निजी कालेज में कंप्यूटर साइंस के छात्रों को पढ़ाया करते थे। शिक्षक उपेंद्र कुमार गौतम रविवार की शाम को अपने आवास पर आए और सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला और उनके परिवार के लोग द्वारा उन्हें बार.बार फोन किया जा रहा था लेकिन उनका फोन नहीं उठने पर परिजनों ने मकान मालिक के फोन पर संपर्क किया तो मकान मालिक ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। काफी देर तक दरवाजा पीटने तथा जोर.जोर से आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना लाइन बाजार पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा तो देखा कि अध्यापक अपने बेड पर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं और उनके मुंह से झाग आ रहा था। सूचना मिलने के बाद शिक्षक का परिवार भी गाजीपुर से पहुंच गया। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षक की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह.तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है और जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परिजनों समेत पुलिस को भी इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!