जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पास्को एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर में चल रहे वांछित अभियुक्त गुलशन सरोज पुत्र माइकल उर्फ चुन्नेलाल 23 वर्ष निवासी मोहल्ला सराय रूस्तम, थाना मुंगराबादशाहपुर को शनिवार को समय करीब 8.30 बजे सुबह तरहटी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, का. दिनेश कुमार सरोज आदि शामिल रहे।