जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार की सफलता के नौ साल पूरा हुआ है। भाजपा कार्यकाल में अनेकों लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ जनता को आज मिल रहा है। ये बाते राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने मुंगराबादशाहपुर नगर के कटरा स्थित श्रृष्टि पैलेस में कही।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के नौ साल बेमिसाल के तहत नगर से लेकर गांवों तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार के द्वारा जनता के लिए संचालित अनेकों लाभकारी एवम जनकल्याणकारी योजनाएं हैं। भाजपा के कार्यकाल में जितना कार्य हुआ है उतना कार्य पिछले सत्तर सालों में नहीं हुआ था। आज हमारा देश जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है । देश में तरक्की का जिक्र करते हुए कहा कि जितना एयरपोर्ट आजादी के बाद बना था उससे ज्यादा नौ साल में बना है।बंदे भारत ट्रेन देश की उपलब्धि है।कल कारखानों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। कोरोना काल में भी हमारी सरकार ने लोगो के मदद के साथ ही गरीबो को मुफ्त अनाज दिया है । आज चाहे विधवा पेंशन हो अथवा वृद्धा पेंशन सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है। आयुष्मान योजना के तहत जरूरत मंदो और गरीबों को मुफ्त में इलाज मिल रहा है। सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज देश हो या प्रदेश सभी स्थान पर भरपूर बिजली पानी मिल रहा है। सर्वोत्तम सड़को के साथ ही गांवों में तालाब तक बनाने का काम तेजी से भाजपा सरकार ने किया है। इसी के साथ ही किसानों को किसान सम्मान निधि का 6 हजार रूपए तक देने का काम हमारी सरकार ने किया है। आज सभी प्राइमरी स्कूल के बच्चो के अभिभावक के खाते में पैसा मिल रहा है। इसी के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लड़कियों को लैपटॉप के साथ ही अनेकों लाभ मिल रहा है। युवाओं को रोजगार भी बड़े पैमाने पर मिला है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने युवाओं को और अधिक रोजगार देने के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया। आज माफियाओं का सफाया हो चुका है। भयमुक्त समाज की परिकल्पना साकार हुई है। हमारी सरकार ने नया संसद भवन तक बनाने का काम किया है। आगे कहा कि एमपी में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लग गया है। हमारी सरकार ने गरीबों जरूरत मंद लोगो के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। प्रेसवार्ता के दौरान मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि, पुष्पा शुक्ला, राजकुमार जायसवाल, मनीष त्रिपाठी, संतोष गुप्त, विजेंद्र जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे।