जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर और मधुपुर बाजार में बीती रात एक इलेक्ट्रानिक की दुकान और दो पान चाय गोमती का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान उठा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले किं जांच में जुटी है।
बताते हैं कि मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव निवासी नीरज मौर्य की धरमपुर में इलेक्ट्रोनिक इलेक्ट्रिक की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रक्खा बल्ब, तार, बोर्ड, फैन टीवी इत्यादि चोरी कर ले जा रहे थे।उसी दौरान पड़ोसी दुकानदार जग गया और वह शोर मचाने लगा। उसके शोर मचाने पर चोर करीब दस हजार रूपए का सामान लेकर चंपत हो गए। पड़ोसी की सूचना पर दुकान मालिक का बड़ा भाई अंकित मौर्य मौके पर पहुंच कर फोन से सतहरिया चौकी पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसी क्रम में मधुपुर बाजार में दो गोमती में गोरेलाल व राकेश की चाय पान की दुकान थी जिसका ताला बीती रात चोरों ने तोड़कर उसमें रक्खा करीब 10 हजार रुपए का सामान उठा ले गए। जिसकी सूचना भुक्तभोगी द्वारा पुलिस को दे दी गई हैं। एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी से दुकानदारों में चिंता व्याप्त हैं।