Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत में पहली बोर्ड की बैठक में 10 करोड़ की कार्य योजना का प्रस्ताव हुआ।

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत में पहली बोर्ड की बैठक में 10 करोड़ की कार्य योजना का प्रस्ताव हुआ।

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत की नगर निकाय चुनाव के बाद पहली बैठक अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार की देखरेख में स्वागत के साथ शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता दोबारा चुनी गई नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने किया।

नगर पंचायत की बैठक 3:00 से शुरू हुआ जो 6:30 बजे तक लगातार चलता रहा। जिसमें उपस्थित सभासदों ने बिजली, पानी, नाली, सफाई इंटरलॉकिंग के लिए अपना अपना प्रस्ताव पेश किया।

जिसमें नगर अध्यक्ष रुकसाना एवं अधिशासी अधिकारी ने कार्य शीघ्र कराने का सभासदों को आश्वासन दिया। इसके अलावा वेतन, पेंशन, सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, नाली, सड़क निर्माण, अन्य निर्माण, झील पार्क तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं विज्ञापन प्रचार प्रसार, शिष्टाचार, शीत से बचाव कार्य एवं अन्य पर 9 करोड़ 43 लाख का नगर पंचायत में कार्ययोजना पर व्यय होने का अनुमान लगाया गया। जिस पर उपस्थित सभासदों एवं अध्यक्ष की अनुमति पर शासन से 10 करोड़ के प्रस्ताव का कार्ययोजना बनाकर भेजने का निर्णय लिया गया। अंत में नगर अध्यक्ष रूकसाना ने सभी उपस्थित सभासदों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अरविंद चौरसिया, रवि, इजहार अहमद, चांद बीबी, राजेन्द्र सोनकर समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!