जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में विवाह में लाईट डेकोरेशन का काम करने वाले एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायणडीह गांव निवासी बरकत अली (38) पुत्र शमशेर अली विवाह व अन्य शुभ अवसरों पर लाईट सजावट का काम करते हैं। तय शुदा आर्डर पर मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे वह लौह गांव में एक तिलक समारोह में लाईट लगाने का काम कर रहे थे कि तभी तार कहीं से कटा था अचानक वह छू जाने से बिजली की चपेट में आ गये जिससे वह बुरी तरह से झुलस गये तत्काल लोग उन्हें पीएचसी मुंगरा ले आये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।