जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोधुआ गांव में एक अधेड़ का मंगलवार को सुबह घर के पास के एक आम के पेड़ से रहस्यमय परिस्थिति में रस्सी के सहारे लटकता हुआ शव लोगो को दिखा। घटना की सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
बताते हैं कि शव की शिनाक्त उक्त गांव निवासी 53 वर्षीय पन्नालाल रजक पुत्र भग्गन रजक के रूप में हुई। पन्नालाल को चार बेटे है चारो मुंबई में रहकर कमाते हैं । पुलिस के मुताबिक पन्नालाल कुछ नसे का आदी था और अपने भतीजो के साथ गांव में ही रहता था। विगत एक माह पूर्व भतीजे की शादी पड़ी थी पन्नालाल ने अपने बेटों से शादी में शामिल होने के लिए कहा था लेकिन कोई शामिल नहीं हुआ। उसी समय से पन्नालाल कुछ खोया खोया सा रहने लगा था । पुलिस के अनुमान के मुताबिक सोमवार की रात भोजन करने के बाद जब सब सो गए होंगे उसी दौरान आम के पेड़ के सहारे अपने गले मे फांसी का फंदा लगाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब घरवाले उठे तो पन्नालाल का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। जिसकी सूचना घर वाले मुंगरा पुलिस को दिए। मौके पर पहुंचे मय हमराह मुंगरा बादशाहपुर एसओ विवेक कुमार तिवारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रवाना किए। इस संबंध में एसओ विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मौत की वजह की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही पता चलेगा।