जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में निःशुल्क समर कैंप में छात्र छात्राओं ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लिया। इस दौरान बच्चो ने शास्त्रीय संगीत की गायकी की भी कई विधा की शिक्षा लिया ।
संगीत शिक्षा शिविर में त्रिशू, शगुन, आराध्या, कशिश व ओम समेत कुल 45 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया। संगीत शिक्षक रिषभ पांडेय ने बताया कि बच्चों को कलात्मक अभिरुचि हुनर सीखने के लिए शास्त्रीय व सुगम गायन, सिंथेसाइजर हारमोनियम, तबला, ढोलक, गिटार, पियानो (ऑर्गन) व गायन वादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने तबला और हारमोनियम में सरगम अभ्यास के साथ छोटे भजन गीत का अभ्यास बच्चों को कराया है। इसी के साथ ही हारमोनियम के साथ अपनी आवाज से मिलान करने के गुर बताए। इस दौरान प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि मूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संगीत की शिक्षा से बच्चो के जीवन में तनाव को दूर का संचार करता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव चंद्र तिवारी,संगीत शिक्षक रिषभ पांडेय, रंजीत गुप्ता, सुभाष मिश्रा, पूजा गुप्ता , अभिषेक गुप्ता व नीरज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।