जौनपुर। बदलापुर बृहस्पतिवार की दोपहर बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव प्राथमिक विद्यालय स्थित रेलवे ट्रैक के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया!आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने एम्बुलेंस की मदत से उक्त घायल युवक को उपचार के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया!जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है!वही स्थानीय लोगों की माने तो कोटा से चलकर पटना की तरफ जा रही कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन के गेट से गिरकर उक्त युवक घायल हुआ है! उसके जेब मे मिले आधार कार्ड से जिसकी पहचान गोपी कुमार पुत्र संजय विश्वास निवासी कमरेली थाना कटिहार जिला बिहार के रूप में किया गया! वही करीब तीन घंटे बाद पहुचें घायल के भाई निखिल कुमार और छोटेलाल ने अस्पताल में पहुचें और उन्होंने बताया कि वह तीनों भाई एक साथ कोटा से चलकर पटना विहार जा रहे थे!