जौनपुर। केराकत कोतवाली के मुफ्तीगंज बाजार में शाम सात बजे मां को बाइक से दवा दिलाने आया बेटा ट्रक के नीचे आने से मां बेटे का मौके पर मौत हो गयी सुचना पर केराकत कोतवाल व मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया पुलिस ट्रक को कब्जे में ले लिए है
जनपद गाजीपुर के थाना खान पुर सौवना निवासिनी कुसुम 48 वर्ष अपने माइका केराकत कोतवाली के बेलांव गांव में सादी में सरीक होने आयी थी अपने बेटे अमन 17 वर्ष के साथ मुफ्तीगंज बाजार में दवा लेकर माइका बेलांव जा रही थी कि केराकत के तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आने से दोनो का मौके पर मौत हो गयी सुचना पर माइका वालों और घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।