जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया थाना पवारा जौनपुर मय हमराह पुलिस टीम के चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन कि चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर तीन गाय व दो बछिया गोवंश को रस्सी से निर्दयता पूर्वक बांध कर गोकशी हेतु पैदल ले जाते समय शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अभियुक्तगण असलम पुत्र सरफुर्द्दीन 32 वर्ष व दिलशाद पुत्र स्व0 मो0 हारुन 50 वर्ष निवासीगण ग्राम नरगहना ( मड़वादोदक ) थाना पवारा जनपद जौनपुर को शुक्रवार को समय करीब सवा छः बजे सुबह पैदल ले जाते समय नरगहना व तड़रिया के बीच भीटा के पास से गिरफ्तार कर धारा 3/5A/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधि 0 के तहत बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया । बरामदशुदा पाच गोवंश के मेडिकल परीक्षण व सुपुर्दगी की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बंध में एसओ पवारा राज नारायण चौरसिया ने बताया कि सभी बरामद गोवंशो को स्थानीय दो पशुपालकों को सुपुर्द कर दिया गया है। बरामदगी टीम में एसओ पवारा राज नरायन चौरसिया, उ0नि0 मंजय यादव, हे0का0 सर्वेश सिंह, का0 आशीष यादव, का0 धनन्जय यादव, का0 नितिश यादव आदि शामिल रहे।