वाराणसी। कलश सीड्स के जंसा स्थित फार्म हाउस पर 225 किसान भाइयों की गोष्ठी संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सभी किसान भाइयों को कंपनी के प्रबंधक निदेशक श्री समीर अग्रवाल जी ने टमाटर के उत्तम किस्म के बीज केएसपी 1724 की खासियत से अवगत कराया एवं गोभी की नई प्रजाति केएसपी 1606 व मिर्च की नई प्रजाति केएसपी 1732 के बारे में भी अवगत कराया।
गोष्ठी में उपस्थित कंपनी के आंचलिक प्रबंधक सुभाष उपाध्याय किसान भाइयों को भविष्य में कंपनी द्वारा नई एवं उन्नत प्रजातियों के बारे में भी अवगत कराया एवं अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। गोष्ठी में कंपनी के आंचलिक प्रबंधक सुभाष उपाध्याय, सुधीर कुमार मिश्रा आंचलिक प्रबंधक बिहार, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष भारतीय, अमर कुशवाहा व नितेश मौर्या उपस्थित रहे।