जौनपुर। बरसठी पशु चिकित्सालय पर बिना पैसे के पशुपालकों को सरकारी दवा नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त है गुरुवार को भाजपा मंडल मंत्री चंद्रशेखर सिंह और पपरावन गांव निवासी मदन यादव अपने पशुओं के लिए दवा लेने बरसठी पशु चिकित्सालय पर पहुंचे जहां पर पशुओं के इलाज के लिए दवा की मांग की गई जिसके बाद डॉक्टर ने उनसे पैसे की मांग की जब इसका विरोध नेता ने किया तो डॉक्टर ने कहा बिना पैसे की दवा नहीं आता है जिसके बाद चंद्रशेखर सिंह एवं मदन यादव ने पैसे देकर दवा लिया।
सरकारी चिकित्सालय पर भी पशुपालक बिना पैसे की दवा नहीं पाने से आक्रोशित है उन्होंने संबंधित उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है संदेश 24न्यूज जब चिकित्सा अधिकारी से मोबाइल फोन पर बात करना चाहा तो उनका मोबाइल नॉट रिचेवल था जिसके कारण बात नहीं हो पाई।