जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भरारी गांव में घर के बाहर ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में घायल मासूम को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में लाये। जहां चिकित्सकों ने उक्त घायल को मृत घोषित कर दिया।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के भरारी गांव में बुधवार को उक्त गांव निवासी विनोद अग्रहरि के घर के बाहर ट्रैक्टर से गिट्टी लेकर गिराने आया था। जहां विनोद अग्रहरि का दो वर्षीय मासूम पुत्र शिवांश खेल रहा था। ट्रैक्टर बैक कराने के दौरान उक्त मासूम चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजन आनन फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में लाये। जहां चिकित्सकों ने उक्त मासूम को मृत घोषित कर दिया।