जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना लाइन बाजार जौनपुर निवासी प्रिंस दुबे 38 पुत्र अशोक दुबे अपनी बहन को पहुंचाने आजमगढ़ गए थे। जहां से वापस लौट रहे थे। गाड़ी में उनके घर के दो बच्चे देव 14 और देवेश 10 भी बैठे थे। केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग से ठीक पहले तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे टैंकर से सीधी टकरा गई। हादसे में गाड़ी चला रहे प्रिंस दुबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के स्थानीय लोगों ने घायलों को पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
Home / Latest / जौनपुर। टैंकर से टकराई कार, एक की मौत दो घायल, केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व हुआ हादसा,