जौनपुर। खुटहन थाना के बीरी समसुद्दीनपुर गांव में आधा दर्जन प्रधानमंत्री आवासों की दूसरी किस्त रोक दिए जाने से आक्रोशित लाभार्थियों ने मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। बीडीओ वीरभानु सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि जिन-जिन लाभार्थियों की शिकायत मिली थी। उन्हीं की दूसरी किस्त रोकी गई है। इसकी जांच कराए जाने के बाद दूसरी किस्त जारी की जायेगी। महीनों बाद भी जांच पूरी न होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा यह बिषय हमारा है। जब चाहेंगे जांच करेंगे।
लाभार्थियों का आरोप है कि गांव में चार दर्जन से अधिक आवास स्वीकृत है। जिनकी पहली किस्त रूपये चालीस हजार उनके खाते में पहले ही भेजी जा चुकी है। आवासों की नींव और खिड़की तक निर्माण भी हो चुका है। उसके बाद छह लाभार्थियों का पात्र होने के बाद भी दूसरी किस्त रोक दिया गया। आरोप है कि अवैध वसूली के चक्कर में अगली किस्त रोकी गई है। लाभार्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगली किस्त उनके खाते में नहीं भेजी गई तो वे ब्लाक से लेकर सड़क तक धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में श्याम नारायण तिवारी, सूर्यमणि, मंगलदेव, उर्मिला, साहबलाल, प्रेमा देवी, दुर्गावती, सरिता,निष्ठा आदि शामिल रहीं।