जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 026/2023 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 120बी /506 भा0द0वि0 के वाछिंत अभियुक्त मेहीलाल पुत्र केदारनाथ नि0 सरायबीका थाना पवारा जनपद जौनपुर को उसके घर ग्राम सरायबीका से समय 05.45 बजे सुबह नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है।गिरफ्तार करने वाली टीम में पवारा थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया, हे0का0 सर्वेश कुमार सिंह, का0 धनन्जय यादव , का0 अनिल यादव,का0 रामनिवास यादव आदि शामिल रहे।