जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के अइलिया गांव में रविवार सुबह युवक ने कमरें में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।घटना का कारण पता नहीं चल सका।उसकी शादी पांच माह पूर्व हुई थीं।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अइलिया गांव निवासी राजन मौर्या का 22 वर्षीय पुत्र सुबह कमरें में पंखें से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।किसी काम से कमरें की तरफ गए उसके दादा मूलचंद ने देखा तो शोर मचाया।परिवार सहित आसपास के लोग पहुंच गए।चीख पुकार मच गई।युवक की शादी पिछले वर्ष दिसम्बर में चंदवक निवासी सुनील मौर्य की पुत्री प्रीति से हुई थीं।पूरा परिवार मुंबई रहता है।आठ दिन पहले ही घर आया था।घटना का कारण पता नहीं चल पाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।