जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के पिपरौल में सड़क दुघर्टना में बाइक की आमने सामने हुए जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद परिजनों ने उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी 23 वर्षीय अंजली यादव पुत्री राजमनी यादव रविवार की दोपहर अपने भाई के साथ बाइक से पिपरौल बाजार जा रही थी। जैसी बाजार समीप पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बाइक से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई ।मौके पर मौजूद परिजनों ने उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।