जौनपुर। मड़ियाहूँ नगर में नगर पंचायत चुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुरू हुई ।जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती सोनी जायसवाल ने 5256 मत प्राप्त किया, जबकि निर्दल उम्मीदवार श्रीमती रुकसाना कमाल 6754 मत पाकर 1498 मतों से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर दोबारा विजयश्री प्राप्त किया। समाजवादी पार्टी के फरहत जहां को 548 मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार बेलवा वार्ड से सभासद के निर्दल प्रत्याशी इंदिरा देवी 380 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राखी सोनकर को 197 मतों से पराजित किया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 सदर गंज पश्चिमी से राजेंद्र सोनकर ने 370 मत पाकर भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार गुप्ता को 11 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 3 मिर्दहा मोहल्ला से पिंकी सोनकर ने 425 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शशि कला को 305 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या चार भंडरिया टोला से निर्दल प्रत्याशी पप्पू बनवासी ने 523 मत पाकर समाजवादी पार्टी के भैया राम को 420 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या पांच गंज यादव बस्ती से बबलू सोनकर ने 194 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद सोनकर को 64 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 6 गंज पाल बस्ती से भाजपा के अरविंद चौरसिया ने 342 मत प्राप्त कर निर्दल प्रत्याशी शीतला चौरसिया को 12 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 7 खैरूद्दीनगंज से राकेश गुप्ता ने 15 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेश यादव को 218 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 8 सदरगंज उत्तरी से रवि मौर्या ने 227 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिब्रा खान को 41 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 9 कजियाना मोहल्ले से समाजवादी पार्टी की चांद बीवी ने 399 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुरसत्ती को 13 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 10 भंडरिया टोला पाही से निर्दल प्रत्याशी डॉ. वाहिद ने 315 मत पाकर निर्दल प्रत्याशी नीलेश यादव को 113 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 11 गड़ही मोहल्ला से इकबाल अहमद ने 259 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जहांगीर को 35 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 12 मिश्राना मोहल्ला से ममता वर्मा ने 556 मत प्राप्त कर भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी देवी को 361 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 13 महतवाना मोहल्ले में भाजपा की अर्चना मौर्य ने 518 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुलजार बेगम को 371 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 14 गंज पश्चिमी से अनिल साहू ने 319 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश केसरी को 160 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या 15 गोला बाजार से इजहार अहमद गुड्डू ने 478 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनू जायसवाल को 309 मतों से पराजित किया।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं निकाय चुनाव में निर्दल प्रत्याशी रुकसाना 1498 मतों से पुनः अध्यक्ष पद पर परचम लहराया।