जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुंद फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी रीशू सिंह और उनकी बहन अदिती सिंह दोनों सिंगरामऊ के किसी बिद्यालय में पढ़ाई करते हैं। उक्त दोनों छात्र-छात्रा एक दिन पहले बाइक से अपने ननिहाल रामनगर रीठी गए हुए थे। वहां से शुक्रवार की सुबह दोनों बाइक से विद्यालय जाने के लिए लौट रहे थे कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुंद फोरलेन पर पहुचें। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से भाई के साथ बाइक पर बैठी अदिती सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा भाई रीशू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका अदिती के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और घायल रीशू सिंह को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजते हुए पुलिस आवश्यक कारवाई में जुटी हुई है।