जौनपुर। खुटहन थाना के तिघरा बाजार के पास शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार बृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। बृद्ध के सिर के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
मोजीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय सीताराम यादव घर से खरीदारी करने खुटहन बाजार आये थे। जहां से वे वापस गांव लौट रहे थे। उक्त बाजार के पहले ही पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर दाहिनी तरफ सड़क पर गिर गये। ट्रैक का पिछला पहिया उनके सिर को कुचलता निकल गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।