जौनपुर(07फर.)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय नगर के मुहल्ले से डेढ़ माह पूर्व अपहृत लड़की प्रेमी संग कोतवाली पहुंची। पुलिस के सामने एक दूसरे के जीवन साथी बताकर किया मामले को खत्म। लेकिन परिवारीजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
मड़ियाहूं नगर के एक मुहल्ले लड़के ने पड़ोस की ही एक लडक़ी को अपने साथ लेकर फरार हो गया था। जिसमें मामला प्रेम प्रपंच का बताया जाता था। लेकिन लड़की के परिजनों ने उक्त लड़के के खिलाफ कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस व परिजनों के भारी दबाव के चलते वह लड़का गुरुवार की देर शाम को लड़की के साथ कोतवाली में आ गया। दोनो एक दूसरे से शादी कर साथ रहने की बात कर रहे थे। जबकि लड़की के परिजनों का कहना है कि मेरी लड़की अभी नाबालिग है लिहाजा यह शादी नही हो सकती। लड़की के परिजन उक्त आरोपित लड़के के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।