जौनपुर। रामनगर विकास खंड क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में स्थित हनुमानजी व शिव मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और कांग्रेस नेताओं को सद्बुद्धि देने की कामना की। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा और जो यह लोग कुचेष्टा कर रहे हैं वह खुद ही समाप्त हो जायेंगे।
बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सोनु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए बजरंग दल पर बैन लगाए जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा की वह लोग सीधे-सीधे बजरंगबली को अपमानित कर रहे है। दुर्गेश अग्रहरि प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि एक विशेष वर्गों को खुश करने के लिए कांग्रेस ने अपनी कब्र खोद ली है।
‘उन्होंने कहा कि कलयुग के साक्षात देवता हनुमान जी है और उनकी उपासना बजरंग दल करता है। बजरंग दल पर बैन लगाने का जो आह्वान उन्होंने किया है यही उनके सर्वनाश का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि आज के दिन सामूहिक हनुमान चालीसा किया जा रहा है।
प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल विजय बहादुर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बुद्धि आए ऐसी कामना की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही यह देश हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा।
Home / Latest / जौनपुर। बजरंग दल ने सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पढ़कर, कांग्रेस नेताओं के लिए मांगी सद्बुद्धि।