जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव में बीमारी के चलते आर्थिक कमजोरी से उतबकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सुबह उसकी शव कमरे की छत पर लगी कुंडी के सहारे छत से लटकता मिला।परिवार के लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पचवल गांव निवासी धर्मराज यादव 40 गांव में ही अंडे की दुकान कर अपना रोजी रोटी चलाता था। युवक किडनी की बीमारी से ग्रसित था और आर्थिक कमजोरी भी झेल रहा था। दो दिन बाद ही भतीजी की शादी भी है। सोमवार की रात इसी आर्थिक कमजोरी और बीमारी से परेशान होकर वह अपने कमरे में सोने के लिए गया जहां छत के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि युवक की मौत का कारण तहरीर में बीमारी एवं आर्थिक कमजोरी बताइ जा रही है। जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Home / Latest / जौनपर। आर्थिक कमजोरी के कारण युवक ने फंदे पर लटक कर दिया जान, परिजनों में मचा कोहराम।