जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के सेठुआपारा गांव से सोमवार को आजमगढ़ जिले में गई बारात में द्वारचार के दौरान डीजे की धुन पर थिरक रहा युवक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर पहुंचे एक निजी चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। रात में ही उसका शव सेठुआपारा गांव लाया गया। जिसे देखते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गया। शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया।
गांव से आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव में बारात गयी थी। जिसमें गांव का 41 वर्षीय बब्लू यादव भी बारात में शामिल था। नाश्ता के बाद द्वारचार की तैयारी शुरू हो गई। डीजे की धुन पर साथियों संग बब्लू भी डांस कर रहा था। अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी मौत की खबर फैलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। रात में ही शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना से पूरे गांव में शोक छा गया।